ज्ञात हुआ है कि पूर्व में जिस शो को महाकुम्भ का नाम दिया गया था, उसे अब सारेगामापा मेघा चैलेन्ज के नाम से आरम्भ किया जाएगा । कुछ और नई जानकारी यह मिली है कि इसमें आठ राज्यों, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं आसाम से प्रति राज्य तीन प्रतिभागी भाग लेगें अर्थात कुल 24 प्रतिभागियों को शामिल किया गया है। राजस्थान राज्य का नेतृत्व बीकानेर राजस्थान के राजा हसन द्वारा किया जा रहा है जिनके साथ आपकी चहेती लिटिल चैम्प्स, 2009 में काफी चर्चित रही बीकानेर राजस्थान की ही प्रियंका मालिया उनकी टीम में होगी। तीसरे प्रतिभागी का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। इस शो में जी टीवी द्वारा प्रसारित सारेगामापा तथा अन्य संगीत से सम्बन्धित शो के प्रतिभागी अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगें। पूर्व में इस शो को महाकुम्भ का नाम दिया गया था। सारेगामापा मेघा चैलेन्ज में महाराष्ट्र से वैशाली, रोहित श्याम राव व कौशिक देशपाण्डे, पंजाब से रोहनप्रीतसिंह, तरूण सागर एवं मितिका कंवर, पश्चिम बंगाल से संचिता, उज्जैनी एवं अभिजीत घोषाल, उत्तर प्रदेश से पूनम यादव, ट्विंकल बाजपेयी एवं यथार्थ, मध्य प्रदेश से सुमेधा, आमिर हाफिज एवं प्रतिभा सिंह, गुजरात से पार्थिव गोयल, दीपाली एवं प्राची शाह और आसाम से अनामिका चौधरी, जॉय चक्रवर्ती एवं अभिज्ञान दास की टीमें बनाई गई है।
Priyanka Maliya In Grand Finale
Priyanka Maliya 24 Grand Finale
Friday, October 16, 2009
सारेगामा मेगा चैलेन्ज
Posted by Priyanka Maliya at 12:44 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment