Priyanka Maliya In Grand Finale
Priyanka Maliya 24 Grand Finale
Tuesday, December 22, 2009
Thursday, December 10, 2009
PRIYANKAMALIYA WEBSITE
DEAR ALL PLEASE LOG ON TO MY NEW WEBSITE AND SEND YOUR COMMENTS
MY WEBSITE IS HTTP://priyankamaliya.hpage.com
Posted by Priyanka Maliya at 10:14 AM 2 comments
Monday, November 16, 2009
PRIYANKAMALIYA
PLEASE LOGON TO OUR NEW WEBSIT HERE
HTTP://PRIYANKAMALIYA.HPAGE.COM
Posted by Priyanka Maliya at 5:18 AM 0 comments
Friday, October 30, 2009
सा रे गा माँ मेगा चलेंजे
जी टीवी अब संगीत प्रेमियों के लिए एक नया म्यूजिकल शो प्रसारित करने जा रहा है, इस शो का नाम है “सारेगामापा मेघा चैलेन्ज“। इसमें आठ राज्यों, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं आसाम को शामिल किया गया है।प्रत्येक राज्य से तीन प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा। शो का प्रसारण 30 अक्टूबर से किया जाऐगा। राजस्थान राज्य का नेतृत्व बीकानेर राजस्थान के राजा हसन द्वारा किया जा रहा है जिनके साथ बीकानेर राजस्थान की ही प्रियंका मालिया उनकी टीम में होगी। तीसरे प्रतिभागी दिलशाद होगें। अन्य राज्यों टीम इस तरह से है :
महाराष्ट्र से वैशाली, रोहित व कौशिक देशपाण्डे
पंजाब से रोहनप्रीतसिंह, तरूण सागर एवं मितिका
पश्चिम बंगाल से संचिता, केका एवं अभिजीत घोषाल
उत्तर प्रदेश से पूनम यादव, ट्विंकल बाजपेयी एवं हेमन्त
मध्य प्रदेश से सुमेधा, आमिर हाफिज एवं प्रतिभा सिंह
गुजरात से पार्थिव गोयल, दीपाली एवं प्राची शाह
आसाम से अनामिका चौधरी, जॉय चक्रवर्ती एवं अभिज्ञान दास
Posted by Priyanka Maliya at 1:06 AM 0 comments
Friday, October 16, 2009
सारेगामा मेगा चैलेन्ज
ज्ञात हुआ है कि पूर्व में जिस शो को महाकुम्भ का नाम दिया गया था, उसे अब सारेगामापा मेघा चैलेन्ज के नाम से आरम्भ किया जाएगा । कुछ और नई जानकारी यह मिली है कि इसमें आठ राज्यों, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं आसाम से प्रति राज्य तीन प्रतिभागी भाग लेगें अर्थात कुल 24 प्रतिभागियों को शामिल किया गया है। राजस्थान राज्य का नेतृत्व बीकानेर राजस्थान के राजा हसन द्वारा किया जा रहा है जिनके साथ आपकी चहेती लिटिल चैम्प्स, 2009 में काफी चर्चित रही बीकानेर राजस्थान की ही प्रियंका मालिया उनकी टीम में होगी। तीसरे प्रतिभागी का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। इस शो में जी टीवी द्वारा प्रसारित सारेगामापा तथा अन्य संगीत से सम्बन्धित शो के प्रतिभागी अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगें। पूर्व में इस शो को महाकुम्भ का नाम दिया गया था। सारेगामापा मेघा चैलेन्ज में महाराष्ट्र से वैशाली, रोहित श्याम राव व कौशिक देशपाण्डे, पंजाब से रोहनप्रीतसिंह, तरूण सागर एवं मितिका कंवर, पश्चिम बंगाल से संचिता, उज्जैनी एवं अभिजीत घोषाल, उत्तर प्रदेश से पूनम यादव, ट्विंकल बाजपेयी एवं यथार्थ, मध्य प्रदेश से सुमेधा, आमिर हाफिज एवं प्रतिभा सिंह, गुजरात से पार्थिव गोयल, दीपाली एवं प्राची शाह और आसाम से अनामिका चौधरी, जॉय चक्रवर्ती एवं अभिज्ञान दास की टीमें बनाई गई है।
Posted by Priyanka Maliya at 12:44 AM 0 comments
Thursday, October 15, 2009
SAREGAMAPA L'IL CHAMPS 2009 Participant
Priyanka Maliya
प्रियंका के चाहने वालों के लिए एक और खुशखबरी है कि 24 अक्टूबर 2009 को होने वाले सारेगामापा लिटिल चैम्प्स के ग्राण्ड फिनाले में Zee Tv द्वारा प्रियंका मालिया को आमंत्रित किया गया है । खबर है कि प्रियंका के अलावा फिनाले में और भी प्रतियोगी, जो कि इस रियलिटी शो से Eliminated हो गये थे, उनको भी आमंत्रित किया जाऐगा । सभी संगीत रसिकों को एक बार फिर से अपने अपने चहेते लिटिल चैम्प्स को देखने का मौका मिलेगा । तो फिर याद रखियेगा 24 अक्टूबर को कहीं आप शो Miss ना कर दें ।
For More New Update Visit Priyanka Maliya Official Blog
Posted by Priyanka Maliya at 10:19 PM 0 comments
Friday, August 14, 2009
Introduction of Priyanka Maliya
25 दिसम्बर, 1997 को बीकानेर के मालासर गॉंव में पैदा हुई प्रियंका मालिया ने 5 वर्ष की आयु से ही संगीत जगत में अपना कदम रख दिया। प्रियंका के चाचा सुखलाल जी मालिया के अलावा घर के सभी लोग इससे बहुत नाराज रहे। प्रियंका की गहरी संगीत रूचि और मीठी आवाज को उसके चाचा ने अच्छी तरह परखा। चुंकि सुखलाल जी स्वयं भी गीत संगीत और गायन में रूचि रखतें हैं, अत: उन्होंनें प्रियंका को लगातार आगे बढने की प्रेरणा दी। उन्होंनें बीकानेर में किराए के मकान में रहकर काफी समय तक बीकानेर के स्थानीय गायन प्रतियोगिताओं में प्रियंका को शिरकत करवाई और यहॉं के लोकगीत और भजन के कईं कार्यक्रमों में प्रियंका को लोगो की काफी सराहना मिली।
स्थानीय जनता की उत्साहवर्धन करने वाली टिप्पणियों और अपने चाचा के प्रोत्साहन से प्रियंका की आवाज में लगातार ऐसा निखार आया कि उसने संगीत जगत में अपना नाम विश्व में रोशन करने की ठानी लेकिन एक ही हिचकिचाहट थी कि उसके परिवार वाले इसका विरोध करेगें। प्रियंका हमेशा टीवी पर संगीत के रियलिटी शो देखा करती थी और उसकी चाह बन चुकी थी कि एक ना एक दिन वो भी इसमें जरूर जायेगी। अपने चाचा को मन की बात जब बताई तब उसके चाचा बहुत खुश हुए और अपनी पूरी कोशिश से उसको सारेगामापा लिटिल चैम्प 2009 के ऑडिशन में लेकर गए। अपनी मधुर आवाज से ऑडिशन में प्रियंका ने सभी जजों का दिल जीत लिया और उसका चयन सारेगामापा लिटिल चैम्प 2009 के अंतिम बारह प्रतियोगियों में हुआ।
माना जाता है कि इनती मेहनत और लगन से अपने को स्थापित करने के बाद आज भी प्रियंका का परिवार एवं गॉंव के लोग इसको सही नहीं मान रहे हैं, हालांकि उसके पिता और माता अन्तर्मन से बहुत खुश हैं, लेकिन उनके लिए अभी धर्मसंकट बना हुआ है कि वो अभी तक खुलकर नहीं बता सकते कि वो प्रियंका की इस कामयाबी से कितने खुश हैं।
संक्षित में प्रियंका की रूचि एवं अन्य जानकारी इस प्रकार है :-
School : Vikas Bharti Madhyamik School, Bikaner.
Favorite teacher : Lalita, Her class teacher.
Hobbies : To sing and watch TV.
Started singing : at the age of five.
Guru : Her uncle Sukhlalji Maliya.
Aim in life : To become a playback singer.
Favorite song : Chittiye from the movie Henna.
Favorite male singer : Sonu Nigam.
Favorite female singer : Lata Mangeshkar.
Favorite movie : Henna.
Favorite actor : Ajay Devgan.
Favorite actress : Hema Malini
Posted by Priyanka Maliya at 7:37 AM 0 comments